अपने गौरव के बारे में चिंता मत करो, अपने सिद्धांतों के बारे में चिंता करो। -
मूर्ख व्यवहार के लिए भी समझदारी से जवाब दो। -
जीवन की त्रासदी ये नहीं है कि आप अपने लक्ष्य तक नहीं पहुँच पाए, त्रासदी तो यह है कि आपके पास पहुँचने को कोई लक्ष्य ही नहीं था। -
मूर्खों से बहस करके कोई बुद्धिमान नहीं कहला सकता मूर्ख पर विजय प्राप्त करने का एक ही तरीका है कि उसकी तरफ ध्यान ही ना दिया जाए। -
दुख का मूल कारण स्थिति नहीं बल्कि इसके बारे में आपके विचार हैं। -
जो व्यक्ति निरंतर शोक करते रहते हैं, उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता। -
अपनी आत्मा को खोकर संसार को मत पाओ, आपकी बुद्धि सोने और चांदी से कहीं बेहतर है। -
बुराई नौका में छिद्र के समान है। वह छोटी हो या बड़ी, एक दिन नौका को डूबो देती है। -
जितना आप दोगे उतना आप पाओगे - यही चमत्कार है। -
समझने के लिए लिखो, सुनने के लिए बोलो, बढ़ने के लिए पढ़ो।
यह ब्लॉग सभी हिन्दू भाईओं और बहनों में अपने धर्म के प्रति जागरूकता और आपसी प्रेम को बढाने के उदेश्य से गो रक्षा परिवार धार कलां की तरफ से बनाया गया है .
Tuesday, 23 February 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment